कल्कि कोचलिन को भारी पड़ा ज्यादा गौरी होना, हुआ भेदभाव, कैरेक्टर पर उठे सवाल

By: RajeshM Wed, 26 July 2023 1:13:55

कल्कि कोचलिन को भारी पड़ा ज्यादा गौरी होना, हुआ भेदभाव, कैरेक्टर पर उठे सवाल

एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन (Kalki Koechlin) ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने भले ही अब तक चुनिंदा फिल्में की हैं, लेकिन वे चुनौतीपूर्ण भूमिकाओं के साथ अपनी तगड़ी एक्टिंग की बदौलत फैंस का दिल जीतने में सफल रहीं। कल्कि जल्द हीं मच अवेटेड वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन 2’ में एक बार फिर से ‘फैजा’ के किरदार में दिखेंगी। ‘देव डी’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं कल्कि को एक्टिंग की दुनिया में कदम रखे एक दशक से ज्यादा समय बीत चुका है। कल्कि ‘शैतान’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ और ‘गली बॉय’ मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।

कल्कि ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें करिअर बनाने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। कल्कि ने बताया कि ज्यादा गौरी होने से लोग उन्हें कैसी नजरों से देखते थे। उन्हें गौरे रंग के चलते काफी बातें सुननी पड़ती थीं। कल्कि ने कहा कि मैंने बचपन से भेदभाव देखा है। लोग समझते थे कि मैं ड्रग्स लेती हूं क्योंकि मेरे ग्रुप में मैं अकेली बहुत गौरी लड़की थी। इसमें मेरी गलती नहीं है कि मेरा रंग बहुत गौरा है।

kalki koechlin,actress kalki koechlin,kalki koechlin white girl,kalki koechlin drugs,kalki koechlin casting couch

कास्टिंग काउच की शिकार भी हो चुकी हैं कल्कि

कल्कि ने आगे बताया कि इतना ही नहीं गौरी होने से मेरे कैरेक्टर पर भी बहुत सवाल उठते थे, क्योंकि लोगों का मानना था कि गौरी लड़कियां कैरेक्टरलेस होती हैं। लेकिन जैसे ही मैं उन्हें तमिल में जवाब देती थी, तो वो लोग मुझे अक्का और सिस्टर कहने लगते थे। मेरी भाषा सुनकर उनकी सोच बदल जाती थी। गौरतलब है कि कल्कि का जन्म पुडुचेरी में एक फ्रेंच परिवार में हुआ। उनके माता-पिता फ्रेंच मूल के हैं, लेकिन उनकी वेशभूषा और भाषा भारतीय ही रही। कल्कि कास्टिंग काउच की शिकार भी हो चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि मैंने एक फिल्म का ऑडिशन दिया था, जिसके लिए मुझसे कहा गया कि प्रोड्यूसर से मिलना पड़ेगा। जब मैं ऑफिस में प्रोड्यूसर से मिलने गई तो उन्होंने कहा कि ये तुम्हारे लिए बड़ा मौका है। मैं तुम्हे और अच्छे से जानना चाहता हूं। क्या तुम मेरे साथ डिनर पर चलोगी। मैं समझ गई कि ये कुछ गलत करना चाहता है। तभी मैंने कहा देखो, मैं उस टाइप की लड़की नहीं हूं। उल्लेखनीय है कि कल्कि की शादी साल 2011 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ हुई थी। हालांकि साल 2015 में उनका तलाक हो गया।

ये भी पढ़े :

# सिर्फ सब्जी के ऊपर सजावट का सामान नहीं है हरा धनिया, स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है इसकी पत्तियाँ और इनका जूस

# कारगिल विजय दिवस : अक्षय सहित इन सितारों ने जवानों को यूं किया सलाम, युद्ध पर बनीं हैं ये फिल्में

# जेबा ने खो दिया था मानसिक संतुलन, अदनान सामी से तलाक पर खुलकर बोलीं ‘हिना’ फेम एक्ट्रेस

# आजादी के 28 साल बाद भारतीय गणतंत्र का हिस्सा बना सिक्किम, आज देश का श्रेष्ठ पर्यटन स्थल

# राजवीर-पलोमा में दिखी सनी-पूनम की झलक! ‘दोनों’ फिल्म का टीजर रिलीज, नेहा-रोहन का नया गाना भी देखें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com